श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बिजयनगररू युवक-युवती परिचय सम्मेलन 29 दिसम्बर 2019

0
750
बिजयनगर युवक-युवती परिचय सम्मेलन

रूपाली बोली न्यूज, बिजयनगर। स्थानीय त्रिवेणी माता जी मंदिर तेजा चैक पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बिजयनगर की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें ब्राह्मण महिला सभा का गठन तथा 29 दिसंबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी लाड़ली प्रसाद जोशी ने की। बैठक में सर्व सम्मति से युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करने से नये रिश्ते व सम्बंधो की शुरुआत होगी बिजयनगर में इस तरह का प्रथम परिचय सम्मेलन आयोजन पर उपस्थित समस्त सदस्यों ने स्वर धुनी पर सहमति प्रदान की।
बैठक का संचालन करते हुए श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ अध्यक्ष राजेश तिवारी ने परिचय सम्मेलन की प्रस्तावना पर सभी सदस्यों से विचार रखने का अनुरोध किया। जिला सभा सस्थां अजमेर के जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद जोशी ने परिचय सम्मेलन सहित श्री महर्षि गौतम परिवार पत्रिका के नविनीकरण पर अपने विचार रखे। वरिष्ठ जन साहब शरण आचार्य ने सम्मेलन की उपलब्धता पर विचार प्रकट किये। बैठक में गायत्री पंचोली, शुभवशरण आचार्य, आचार्य पवन कुमार शर्मा, धीरेन्द्र चाष्टा रामेश्वर प्रसाद व्यास सहित अन्य समाज बंधुओं ने सहमति देकर आयोजन में भागीदारी पर जोर दिया। बैठक में रामगोपाल जोशी, दिलीप व्यास, गौरीशंकर पंचोली, कमलेश जोशी, राधाकृष्ण उपाध्याय, सुभाष चंद्र पंचोली, दिनेश व्यास, जितेंद्र आचार्य, पवन शर्मा, अशोक तिवाड़ी, अशोक जोशी, भंवरलाल तिवाड़ी, ललित नारायण शर्मा, गोपाल कृष्ण व्यास, सीताराम शर्मा, हेमराज व्यास, संजय शर्मा, रामेश्वर प्रसाद तिवाड़ी, दामोदर प्रसाद तिवाड़ी, दामोदर कुमार शर्मा, प्रभादेवी जोशी, सरिता दुबे ,उर्मिला तिवाड़ी, रक्षा आचार्य, पुष्पा शर्मा, सुशीला जोशी, सरोज उपाध्याय, निर्मला तिवाड़ी, सहित कई समाज बहुत उपस्थित थे। इस अवसर पर परिचय सम्मेलन हेतु संयोजक लाड़ली प्रसाद जोशी तथा पाच सदस्य मनोनीत किये गए जिनमें रामेश्वर प्रसाद व्यास, साहब शरण आचार्य, रामगोपाल जोशी, को मनोनीत किया गया।