रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। घनश्याम जी पंचारिया (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) पुत्र श्री स्व. नेमीचन्द जी पंचारिया (तहसीलदार) निवासी गंगाशहर, बीकानेर के आबकारी विभाग मेड़ता से अपनी 34 वर्षों की गोरवमयी एवं निष्ठापूर्ण सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस शुभ अवसर पर विभाग की ओर से विदाई समारोह में अभिनन्दन पत्र भेंट करके साफा, शॉल व श्रीफल द्वारा महेन्द्र सिंह शेखावत (जिला आबकारी अधिकारी, नागौर), पांचाराम जी (आ. निरीक्षक, वृत डीडवाना), राजेन्द्र प्रसाद जी (आ. निरीक्षक, वृत-नावां, परबतसर), प्रेम कुमार जी (आ. निरीक्षक, वृत, मेड़ता रोड), राधेश्याम जी (कार्यालय सहायक अधीक्षक, रिटायर्ड) एवं समस्त जिला कार्यालय स्टाफ व अनुज्ञाधारी उपस्थित रहे। ब्राह्मणी माता जी के मन्दिर में सवामणी व सहभोज का कार्यक्रम रखा। जिसमें हरिकिशन जी जोशी सरपंच, श्री लालचन्द जी उपाध्याय (हिन्दी लेखक), महेन्द्र जी उपाध्याय देशनोक, केसरी चन्द जी पंचारिया नोखा, गोरीशंकर जी जोशी नोखा, ओम जी जाजड़ा, कोटड़ी से पधारे सभी घनश्याम लाल जी पंचारिया (सहायक अधीक्षक) को माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर आगे जीवन की शुभकामनाएं पे्रषित की।
इसी क्रम में पंचारिया जी अपने निजी निवासी बीकानेर पधारने पर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया और वहाँ से रैली के रूप में बैण्ड बाजों के साथ घर पर आये पारिवारिक सहभोज में शामिल हुए।
जिसमें श्रीमती मोहनी देवी माता जी का आशीर्वाद लिया। सतुजी उपाध्याय, अशोक जी जोशी, मूलचन्द जी जाजड़ा, रामचन्द्र जी जोशी, ओमप्रकाश जी उपाध्याय, नरोत्तम जी उपाध्याय, शिवराज जी पंचारिया, रामदेव जी पाईवाल, बलदेव किशन जाजड़ा, माँगीलाल जी जोशी, आबकारी विभाग बीकानेर, गौतम सेवा ट्रस्ट (सभी ट्रस्टी), गौतम नारायण-108 संस्थान के सदस्यगण श्रीमान हरिगोपाल जी उपाध्याय (चेतक), जेठमल जी बच्छ (वकील), डॉ. मोहन लाल जी जाजड़ा (छन्यात अध्यक्ष), डॉ. सत्यनारायण जी जोशी (रिडार्यड बी.डी.ओ.), बीकानेर नगर निगम महापौर नारायण जी चौपड़ा, श्रीमान महावीर जी रांका (पूर्व यू.आई.टी. चैयरमेन), गंगाशहर पुलिस थाना स्टाफ व सी.एल.जी. सदस्य बीकानेर शहर के गणमान्य लोग काफी संख्या में आये और पंचारिया जी को सेवानिवृति पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और परिवार के सभी छोटे परिजनों ने आशीर्वाद लिया। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।