रूपाली बोली न्यूज, चित्तौड़। जुझारु एवं समाजसेवी श्री बी.के. शर्मा अपनी 39 वर्ष की राजकीय शिक्षा सेवा से गत दिनों सेवानिवृत हुए। इसी के साथ श्रीमती कृष्णा-श्री बी.के. शर्मा के दाम्पत्य सूत्र बन्धन को 42 वर्ष पूर्ण हुए। वहीं आपके सुपौत्र युग (सुपुत्र श्रीमती रीना-श्री पवन जी शर्मा) का प्रथम जन्मोत्सव कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में 1 अप्रेल, 2019 को शहीद मेजर नटवर सिंह विद्यालय प्रांगण में दोपहर शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। वहीं सांय काल विद्यालय से सत्यनारायण मंदिर होते हुए स्व निवास तक पहुंचकर स्वागत समारोह आयोजित किया गया तो वहीं रात्रि में स्थानीय दीपक गार्डन में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन हुआ। 2 अप्रेल, 2019 को सांयकाल दीपक गार्डन में ही भामाशाह श्री बी.के. शर्मा का स्वागत एवं स्वरूची भोज आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं, ईष्टमित्रों, सगेसबंधियों ने उपस्थित होकर शर्मा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदर्शित की। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।