संग रहना हमेशा मेरे चाहे कैसे हो हालात

0
374

रूपाली बोली न्यूज, खिलचीपुर। सरस्वती ज्ञान मंदिर परिसर में गत दिनों कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप में कौमी एकता की मिसाल बने हनुमान प्रसाद जोशी व रवि शर्मा मौजूद थे। जिन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छापीहेड़ा के गीतकार आशु नागर ने संग रहना हमेशा मेरे चाहे कैसे हो हालात मेरे गीत सुनाकर तालियां बटोरी तो भोपाल के प्रसिद्ध गीतकार धर्मेन्द्र सोलंकी द्वारा में बादल बरसूंगा बनकर तुमको तर कर जाऊंगा। बेघर हूं मगर तुमको घर कर जाऊंगा। जैसे गीत सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कवि सम्मेलन के सूत्रधार सुरेश बिरमाल द्वारा हम अदालत को मोहब्बत से मिटा देंगे। मुक्तक सुनाकर आपसी भाई चारे का संदेश दिया। वहीं शायद शाहिद प्रहरी द्वारा कौमी एकता की बात रखते हुए राम मंदिर पर पहली ईंट मुसलमान रखेगा।