संतों की हित भरी अनुभव वाणी

0
523
संतों की हित भरी अनुभव वाणी
रामकिशन उपाध्याय

जिज्ञासा अंतयार्मी से प्रेम एवं सद्गुरु के प्रति एकनिष्ठा से परमात्मा मिलता है, श्रीगुरु नारायण महाराज की 64वी पुण्यतिथि पर श्री महर्षि गौतम वंशज श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण धर्म सांस्कृतिक एवं सामाजिक वार्षिक दो दिवसीय भक्ति।

रह्स्यो सम्वत् 2075 का साल पौष मासे शुदी मिति दूज-तीज तारीख 8-9 जनवरी, 2019 को सम्पन्न हुआ। श्री गुरू महाराज की उपयोगिक मुद्राएं, सद्गुरु ही भेद बताते है। स्वयं की पहचान ही, परमात्मा की पूर्णता पहचान है, हमारे सत्शास्त्रों ज्ञान तथा ऋषियों, मुनियों, संतों, महापुरुषों के मंगलसुखी भावनाएं जन-जन तक पहुंच रही है। प्रस्तुति द्वारा प्रकाशित श्री सत्गुरु भाव प्रकट करने से लाभन्वित प्रत्येक वाणी एवं पशु-पक्षी प्रेमी श्री गुरु ज्ञान गाथाएं कलाकारों द्वारा प्रभावित होने लग जाते हैं। श्री गुरु नारायण महाराज के तपों हो भूमि मानसिंह सिड श्रीगुरु धाम पधारे हुए एकल सूत्रधार गुर्जर गौड़ ब्राह्मण धर्म सांस्कृतिक एवं सामाजिक वार्षिक भक्ति भावी गुरुभक्त जनों एवं नि:स्वार्थ आदि कार्यकर्ता एवं कलाकारों का वह म्यूजिक सांउड स्टूडियों वालों को तथा लाईट डेकोरेशनकर्ताओं एवं टेन्ट व्यवसायिकों एवं हलवाईयों का तथा श्री नारायण गुरु महाराज द्वारा ट्रस्टियों को एवं दूर दराज से पधारे हुए गुरु भक्तों को गुरु महाराज जी की कृपा-दृष्टि से सभी संयोजकों को श्री भगवती नमकीन भंडार के.ई.एम. रोड, बीकानेर द्वारा (325) दीवार घडिया से) सम्मानित (प्रत्येक भक्तजन को एक दीवार घड़ी से सम्मानित किया। कोलासर के श्रीरामकिशन, पुखराज उपाध्याय द्वारा आमजन को सम्मानित किया। श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण धर्म समाज के न्याय शास्त्र प्रणेता महर्षि गौतम न्याय भवन श्री कोलायत जी के मंदिर परिसर में भी दीवार घडिय़ों से सम्मानित किया गया। करभीसर रोड बीकानेर स्थित समाज के भवन में श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण हितकारिणी सभा के निर्वाचित अध्यक्ष श्री बाबूजयशंकर जोशी को दीवार घड़ी सप्रेम भेंट एवं गंगाशहर श्री गुर्जर गौड़ भवन में दीवार घड़ी लगवाई गई एवं कोलासर के चामुंडा मंदिर में एक दीवार घड़ी और नोखा मंडी महर्षि गौतम भवन में कैलाश कठातला के हाथों से घड़ी लगवाई। लूणकरणसर तहसील के काकडवाला गांव में जोशी मंदिर में एक घड़ी लगवाई और श्रीडूंगरगढ़ मंदिर में घड़ी लगवाई और बेलासर मंदिर में एक घड़ी, उदासर के राम मंदिर में एक घड़ी, बेलासर गांव के मंदिर में एक घड़ी, दियातरा में श्री नारायण गुरुधाम में एक घड़ी, मेघासर के सती माता मंदिर के एक घड़ी ब्राह्मण मौहल्ला भीनासर के दो मंदिरों में दीवार की घडिय़ां लगवाई। अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पमार्थ ट्रस्टी कोलासर के रामकिशन उपाध्याय द्वारा सप्रेम भेंट ब्राह्मण धर्म संस्थाओं उत्थान समाज मंदिर भवनों गुरु भावी मंदिरों द्वार घड़ी लगवाई। समाज में हर व्यक्ति को तत्परता एवं स्नेह का पालन एवं सामाजिक जीवन की तुलना समूह के साथ मिलना अति आवश्यक है।