रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। केवल्य सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में गत दिनों आयोजित कार्यक्रम शौर्य सेवा सम्मान-2019 में पोकरण क्षैत्र के युवा समाजसेवी स्वरूप शर्मा छायण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेट कर्नल नारायण सिंह राठौड़, असिस्टेंट कमांडेड धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, आरएएस रणवीर सिंह परिहार, उत्कर्ष क्लाशेज निदेशक निर्मल गहलोत, चार्टेड एकाऊंटेड सुरेश राठी, प्रदेशाध्यक्ष निशा राठौड़ द्वारा शर्मा को ये सम्मान दिया गया तथा प्रदेशाध्यक्ष निशा राठौड़ कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व भी शर्मा को सौपा।
पोकरण क्षैत्र छायण गांव निवासी स्वरूप शर्मा पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से भी सक्रिय रहते हुये क्षैत्र में आम जनता तक पहुंच कर गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करते है। शर्मा को पूर्व में भी कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है।
इस दौरान कार्यक्रम में मंजू सिंह, गौरव डोडा, महेन्द्र उपाध्याय, पूर्व सैनिक माधुसिंह, हरिसिंह, रतन सिंह, प्रेमाराम, सपना शर्मा, कांस्टेबल सुनिता चैधरी, ललिता शर्मा, अमित शर्मा, लीला चैधरी, मनिष सैन, मंजू प्रजापती सहित रहे कई समाजबन्धु मौजूद थे।