समाज बन्धुओं ने किया जन सम्पर्क

0
582
समाज बन्धुओं ने किया जन सम्पर्क

रूपाली बोली न्यूज जयपुर। हाल ही में संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनाव में समाज के प्रत्याशियों के समर्थन में अन्य व्यक्तित्व के साथ ही गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं परमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा, कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री महेंद्र जी पंचारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रविंद्र जी जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओम आनंद द्विवेदी, श्री गोपी किशन जी शर्मा, श्री अरविंद जी उपाध्याय, श्री जोगाराम जी साखी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री श्री अनिल जी जाजड़ा के साथ ही राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एवं संपादक रुपाली बोली श्री सुनील उपाध्याय ने भी क्षेत्र में प्रचार कर प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान हेतु संपर्क कियाद्य अभियान के तहत टीम द्वारा नाथद्वारा में डॉक्टर सीपी जोशी केकड़ी में डॉ रघु शर्मा सहारा में श्री कैलाश त्रिवेदी बूंदी में हरिमोहन शर्मा कोटा दक्षिण में राखी गौतम जोधपुर शहर में डॉक्टर अनिल उपाध्याय के समर्थन में क्षेत्र में बैठकों का आयोजन कर मतदान हेतु अपील की।