रूपाली बोली न्यूज, बिजयनगर। श्री गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज सुधारक समिति राताकोट हथाई की बैठक ग्राम राताकोट में सम्पन्न हुई।
इस बेठक का शुभारंभ राताकोट हथाई के अध्यक्ष रामप्रसाद उपाध्याय ने श्री महर्षि गौतम के चित्र को पुष्पहार अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया। महामंत्री महावीर प्रसाद जोशी ने बैठक में आपसी जमीन विवाद पर प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया। जिस पर उपस्थित सदस्यों दारा 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर मौका मुआयना कर आगामी बैठक आम पटल पर रखने के बाद निर्णय करने का प्रस्ताव लिया गया। कोषाध्यक्ष रामप्रसाद जोशी ने आडिट रिपोर्ट बादनवाडा स्थित महर्षि गौतम छात्रावास हेतु माननीय जिलाधीश दारा भूमि आवटन पर सस्था की आडिट रिपोर्ट पेश करने के निर्देश पर प्रदान की गई जिला कलेक्टर तक रिपोर्ट पहुचाने की जिम्मेदारी लाडली प्रसाद जोशी को सोपी गई।
इस बैठक में शिवदयाल भारद्वाज रामपाली, महादेव पचोली बडगाव,मदनलाल शर्मा सरवाड, हेमराज शर्मा बादनवाडा, नारायण राजोरा कुण्ड का लाम्बा, तेजमल जोशी सिघा वल, राधाकिशन उपाध्याय, कुज बिहारी चौबे बिजयनगर, ओमप्रकाश जोशी एकलसिहा, भवरलाल जोशी, नारायण लाल जोशी,बडला सहित कार्यकारिणी सदस्य व समाज बधु उपस्थित थे। बैठक के अन्त में अध्यक्ष रामप्रसाद उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।