गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक में समाज हित पर चर्चा

0
487
समाज हित पर चर्चा

रूपाली बोली न्यूज, उदयपुर। समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज संस्थान अंतर्गत गौतम युवा जागृति मंच की दूसरी मासिक बैठक अम्बेरी स्थित अमरख जी महादेव परिसर में गत दिनों हुई। बैठक में मुख्य रूप से समाज के आगामी कार्यक्रम गरबा रास, क्रिकेट प्रतियोगिता, युवा उद्यमी संगठन, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यार्थियों को सुविधाएं, युवक-युवतियों की समाज कार्यक्रमों में अधिकतम भागीदारी, नयी कार्यकारिणी घोषणा तथा युवाओं का समाज के उत्थान में अधिकत्तम योगदान करवाना पर चर्चा की गई। बैठक में युवा अध्यख चन्द्रशेभर शर्मा, राजेश भट्ट, रवि चतुर्वेदी, चन्द्रमौली शर्मा, रघुवीर व्यास, अभिषेक शर्मा, मनन शर्मा, कैलाश शर्मा, राजेश शर्मा आदि ने भाग लिया। समाज के वरिष्ठ राकेश जोशी, विवेक पंचोली, प्रभातरंजन शर्मा, योगेश उपाध्याय, प्रदीप शर्मा ने युवाओं की समाज के प्रति भागीदारी पर प्रकाश डाला।