सर्व ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

0
624
सर्व ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। सर्व ब्राह्मण समाज आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 24 जून को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम जोधपुर में दसवीं व बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 200 विधार्थी को समाज के प्रतिष्ठित मंच के द्वारा सम्मानित किया और मेडिकल की परीक्षा में चयनित 11 प्रतिभा का भी हुआ सम्मान । साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता को भी डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम जोधपुर में आयोजित पारितोषिक व नगद पुरस्कार वितरण समारोह में हुआ , साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम क्रिकेट प्रतियोगिता 17 जून से 23 जून बरकतुल्ला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुई जिसका समापन व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। संयोजक महेन्द्र उपाध्याय ने बताया हैं कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक महापौर घनश्याम ओझा, न्यायाधिपति पीके लोहरा, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, पूर्व महाधिवक्ता आनन्द पुरोहित, समाजसेवी नरेश जाजड़ा, जगदीश गौड़, गोपाल वैष्णव, कमलेश पुरोहित, बाबुलाल गौड़, चिंरनजीलाल, भंवरलाल पालीवाल, आरएएस महेन्द्र राजपुरोहित, सीमा तिवाड़ी, प्रदीप शर्मा प्रतिभाओ का हौसला बढाया साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज से आव्हान किया समय समय पर समाज प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करे जिससे प्रतिभावान को उचित मार्गदर्शन मिल सके। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष नथमल पालीवाल ने दिया और क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक श्रीकांत पारीक ने दोनो विजेता व उपविजेता टीम का परिचय करवाया व पुस्करणा बी के भानु पण्डिया को मेन ऑफ द सिरिज व गोवा के शिव पुरोहित को बॉलर ऑफ सिरिज का खिताब दिया गया । कार्यक्रम का संचालन रेणु तिवारी ने किया। न्यायाधिपति पी के लोहरा ने आयोजन की सराहना की व बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी को प्रेरणा व अपनी समाज की जिम्मेदारी का एहसास होता है । महापौर घनश्याम ओझा ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से समाज एक सूत्र में बंधकर अपनी आने वाली पीढी को तैयार करता है जिससे एक समरूपता व समर्पित भावना का अनुसरण कर सकते हैं।
घनश्याम ओझा, संजय शर्मा, श्रीकांत पारीक, दिनेश रामावत, लक्ष्मी नारायण गौड़ , सूर्य प्रकाश, श्रीकांत शर्मा, छगन राणेजा, सूरज जाजड़ा, सुनील पुरोहित, अरविंद जोशी, राजेश जोशी, राजकमल, महेश गौड़ , अशोक पारीक, टीकम गौड़ , घनश्याम वैष्णव, सुरेश वैष्णव , प्रेम सांखी, राकेश, रितेश जोशी, गोविंद शर्मा, दिनेश रामावत, कालीदास, राधा शुक्ला, पूनम पारीक, भगवती उपाध्याय, राजकुमारी दवे, रेशमा, प्रेरणा त्रिवेदी , अरूणा शर्मा, मधु गोस्वामी दिपाली दाधीच, बहुत उपस्थिति रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र उपाध्याय ने सभी अतिथि समाजबंधुओ व प्रतिभाओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन फिर होगे तथा जो इस बार की आयोजन समिति का कार्य पुरा हुआ, जिनका आगे अगले कार्यक्रम हेतु नई आयोजन समिति गठित कर समाहित में कार्य करेगे ।