सर्व समाज नोखा ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

0
495
एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

रूपाली बोली न्यूज, नोखा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदलने के लिए संसद द्वारा पारित एससीएसटी एक्ट संशोधित बिल 2018 को दुबारा संशोधित करने की मांग को लेकर सर्वसमाज नोखा ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया ओर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि उच्चतम न्यायालय ने बड़ी गंभीरता से अध्ययन करने के बाद यह पाया था कि एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। जिससे निर्दोष व्यक्तियों के बिना अपराध किए सजा भुगतनी पड़ रही है। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों की प्रतिष्ठा मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से व उन्हें प्रताडिघ्त करने के लिए इस तरह के झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए उच्चतम न्यायालय ने इस एक्ट में यह संशोधन किया था कि बिना जाँच के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जाए ताकि कोई निर्दोष व्यक्ति जेल न जाए।
दूसरे मामलों की तरह इस एक्टमें भी आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ मिल सके ताकि वो खुद को बेगुनाह और निर्दोष साबित कर सके।