सवाईमाधोपुर में रक्तदान शिविर आयोजित

0
341

रूपाली बोली न्यूज, सवाईमाधोपुर। सवाई माधोपुर अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ एवं श्री महर्षि गौतम सोश्यिल ग्रुप सवाई माधोपुर द्वारा 20 जनवरी, 2018 को प्रात: 10 बजे गौतम आश्रम ट्रस्ट बजरिया सवाई माधोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवक संघ जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमारी दियाकुमारी विधायक सवाई माधोपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्य नाथू लाल शर्मा अध्यक्ष जिला गौतमाश्रम ट्रस्ट ने की विशिष्ट अतिथि महासभा के संभागीय अध्यक्ष अरविन्द गौतम, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, ज्योतिषाचार्य ताराचन्द शास्त्री व समाजसेवी डॉ. रमाकान्त शर्मा थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सोश्यिल ग्रुप के अध्यक्ष रामअवतार कासल्या ने अतिथियों का स्वागत एवं रक्तदान की जानकारी दी। विधायक ने समाज के द्वारा किये गये पुनीत कार्य की सराहना की। युवक संघ के संभागीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में स्थानीय ब्लड बैंक की टीम ने 22 यूनिट रक्त संग्रहित किया। कार्यक्रम का संचालन सोश्यिल ग्रुप के उपाध्यक्ष हनुमान पंचारिया ने किया। कार्यक्रम में समाज सेवी हरिमोहन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा (वाटर बॉक्स), शिवराज शर्मा, ओमप्रकाश गौतम कुण्डेरा, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, शिवशंकर शर्मा, मनोज शर्मा, महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा, अनुपम गौतम, अजय गौतम, मोहित गौतम, मुरली मनोहर व चेतन शर्मा आदि समाजबन्धु उपस्थित थे।