सिंडिकेट में पहली बार छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी को हरा कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पंचारिया जीते, करेंगे छात्रों का प्रतिनिधित्व

0
792
दिनेश पंचारिया

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की सिंडिकेट में छात्र प्रतिनिधि के लिए 26साल बाद हुए चुनाव में छात्रसंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष को पराजित कर दिया। इतिहास में तीसरी बार हुए इस चुनाव में यह पहला मौका है जब ऐसा परिणाम देखने को मिला। इससे पहले वर्ष 1977-78में शोध प्रतिनिधि और 1992 में छात्रसंघ अध्यक्ष ने यह पद पाया था। केंद्रीय कार्यालय के बृहस्पति भवन में सोमवार को कुलपति प्रो. गुलाब सिंह चौहान की अध्यक्षता में सीनेट की बैठक हुई। जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पंचारिया के बीच चुनाव हुआ। तय समय तक 86में से 45 वोट ही पड़े। जिसमें दिनेश को 25 व सुनील को 20 वोट मिले। दिनेश 5 ने वोटों से जीत हासिल की। इससे पहले सीनेट की बैठक में चुनाव अधिकारी प्रो. सुंदरमूर्ति ने प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रो. मूर्ति ने कहा कि जितने लोग बैठे हैं और जिन्होंने हस्ताक्षर किए हैं, वोटिंग में इससे कम या ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर कुछ गड़बड़ हुई तो रिपोलिंग करवाई जाएगी। फिर दोपहर 12 से 1:30 बजे तक मतदान हुए। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।