सिढा में बरसी महोत्सव आयोजित

0
408

रूपाली बोली न्यूज, सिढा। फलौदी तहसील के सिढा में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य नारायण गुरु जी महाराज का बरसी महोत्सव समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। पूर्व संध्या पर भजन कीर्तन का आयोजन रहा। वहीं सामुहिक प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आयोजन स्थल पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, जलपान की सेवा प्रदान की गई थी। वहीं विभिन्न स्थानों से आवागमन हेतु बसों की व्यवस्था भी की गई थी। समारोह में श्रदालुओं के साथ ही श्री कैलाश जी कठातला, श्री नेमीचन्द जी पाणेचा, श्री शिवराज जी पंचारिया, श्री मगन जी महाराज, श्री गोपाल जी जोशी, श्री ओमप्रकाश जी जोशी नजर, श्री शिव दयाल जी बच्छ नजर, श्री शिव जी जोशी, श्री रामेश्वर जी पाणेचा, श्री धीरज जी पंचारिया, श्री ज्वाला प्रसाद जी उपाध्याय, श्री रविन्द्र जी जाजड़ा, श्री पुखराज जी पाईवाल, श्री हनुमान जी, श्री जैना महाराज, श्री मुरली उपाध्याय, श्री जगदीश जी कठातला, श्री रामकरण जी उपाध्याय, श्री पुखराज जी सांखी, श्री लक्ष्मीनारायण जी जोशी, श्री शिवशंकर जी बच्छ, श्री शिव दयाल जी जाजड़ा, श्री बजरंग जी जोशी, रूपाली बोली संपादक श्री सुनील जी उपाध्याय उपस्थित रहे।