रूपाली बोली न्यूज, अकोला। समाज बंधू श्री चंदू शर्मा के सुपुत्र शुभम शर्मा (सीए) परीक्षा मे उत्तरीन हुए। अकोला गुजरगोड़ समाज के अध्यक्ष श्री राजेश जी जोशी ने इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा शुभम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संजय जी शर्मा, दीपक जी उपाध्याय, आशीष जी उपाध्याय, रामू तिवारी के साथ ही विप्र समाज के अध्यक्ष विजय जी तिवारी, सचिव भरत मिश्रा, युवा मंच के अध्यक्ष राकेश शर्मा, राम शर्मा, सौ वनिता शर्मा, सौ ममता शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।