सीमा प्रहरियों का हुआ सम्मान

0
438
समाजसेवी श्री नेरश जी जाजड़ा

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। स्थानीय होटल कस्तुरी आरचिड प्रांगण में गत 13 जुलाई, 2018 को पुलिस, बी.एस.एफ., जी.आर.पी., आई.टी.बी.पी., आर्मी (सीमा प्रहरियों) के सम्मान में भव्य कार्यक्रम गर्व-2018 का आयोजन किया गया।
समाजसेवी श्री नेरश जी जाजड़ा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पारुल चौहान, राजा हसन, विक्रमजीत सिंह आदि कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। गणमान्य अतिथियों द्वारा सेना के जवानों का सम्मान किया गया।