सुश्री स्वाति शर्मा बनी लंदन के प्रसिद्ध पेंग्विन प्रकाशन की को-ऑथर

0
366
पेंग्विन प्रकाशन की को-ऑथर

लंदन के प्रसिद्ध प्रकाशन पेंग्विन प्रकाशन द्वारा हालीवुड की अन्तरराष्ट्रीय प्रसिद्ध तारिकाओं व युवा तारिकाओं द्वारा फेमेनिजम पर लिखी कहानिया व कविताओं की संग्रह किताब (Feminists Don’t Wear Pink and other lies) का विमोचन लंदन मे हुआ। इसमें जयपुर राजस्थान की 17 वर्षीय स्वाति शर्मा भी सह -लेखिका हैं। इस किताब की रॉयल्टी यूएन वुमन फाउन्डेशन (UN Women’s Foundation) की संस्था गर्ल अप (Girl Up) को जाएगी।
उल्लेखनीय है की स्वाति शर्मा अजमेर से लोकसभा सांसद डॉ रघु शर्मा की पुत्री हैं। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।