सुहाग बना अभिशाप मानवता को किया शर्मशार

0
578
सुहाग बना अभिशाप

रूपाली बोली न्यूज जोधपुर। सात वचनों के साथ सात जन्म तक साथ देने वाला पति ही अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटी बचाओए बेटी बढ़ाओं का नारा दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तीन बेटियाँ पैदा होने के कारण उसे जलाकर मार दिया। जोधपुर के कन्हैयालाल गील ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री देवयानी रश्मि का विवाह 13 साल पहले जैसलमेर जिले के भीखोडाई निवासी गोपाल कृष्ण राणेजा पुत्र लच्छी राम के साथ हुआ। देवयानी के तीन पुत्रियाँ हो जाने पर देवयानी के पति ससुर सास व जेठ उसे वारिस के लिए प्रताडिघ्त करने लगे। जिसके कारण कन्हैयालाल गील की पुत्री देवयानी पीहर आ गयी। बेटी का घर नहीं टूटे इस कारण 17 अप्रेल 2018 को उसके पिता ने समझा कर उसे ससुराल भेज दिया। 19 अप्रेलए 2918 को अल सुबह 3ण्00 बजे देवयानी के जेठ राधेश्याम ने फोन कर बताया की आपकी बेटी जोधपुर एमण्जीण्एचण् हॉस्पिटल में भर्ती है। वहीं उसके ससुराल वाले उसे रात्रि 12ण्00 बजे ही जोधपुर लेकर आ गये। खबर सुनकर अस्पताल पहुँचे तो देवयानी के सभी ससुराल वाले वहां से चले गये वहीं देवयानी पूर्ण रूप से जली हुई अवस्था में वहां पर थी। उसके जलने का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसके पति गोपाल कृष्ण, सास रूखमो, ससुर लच्छीराम ने मिलकर जलाया। वहीं 20 अप्रेल 2018 को देवयानी की मौत हो गयी। देवयानी के पिता ने भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धाराऐं 201ए 307 व 498.ए के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाई। गौरतलब है कि देवयानी के पिता पेशे से अखबार बेचने वाले हॉकर है। पुलिस देवयानी के बयान दर्ज नहीं कर पाई। इस घटना को देखने के लिए राज्य महिला सदस्य नीलम मुंदड़ा पहुँची।