सेवा का किया सम्मान

0
464

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। स्थानीय पी.बी.एम. के सामने संचालित रोटी बैंक के आयोजकों द्वारा सेवा देने वाले बन्धुओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नजर परिवार के श्री प्रकाश जी जोशी, श्री शिवदयाल जी बच्छ, श्री रामेश्वर जी पाणेचा, श्री शिवराज जी पंचारिया, श्री धीरज जी पंचारिया, श्री राजू जी उपाध्याय, श्री दिनेश जी जोशी आदि उपस्थित थे।