स्वतंत्रता दिवस पर आर.एन. गौतम सम्मानित

0
392

रूपाली बोली न्यूज, चाकसू। चाकसू में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ गणगोरी मैदान में सामूहिक रुप से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चाकसू उपखंड अधिकारी बनवारी लाल सिनसिनवार ने ध्वजारोहण के साथ की। इससे पूर्व नगरपालिका चाकसू में नगर पालिका अध्यक्ष अनीता गुर्जर तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात नगर पालिका चाकसू की ओर से वरिष्ठ पत्रकार आर.एन.गौतम समेत पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। गणगोरी मैदान में सामूहिक रूप से मनाए गये स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न राजकीय विद्यालयों तथा निजी विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की कार्यक्रम में विजेता रहे कई बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में चाकसू उपखंड क्षेत्र के कई सरकारी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया।