रूपाली बोली न्यूज, कांकरोली। कांकरोली निवासी श्रीमती आशा-श्री कैलाश चन्द जी उपाध्याय की सुपुत्री सौ.कां. स्वाती का शुभ विवाह गंगापुर भीलवाड़ा निवासी श्रीमती चन्दा देवी-श्री लीलाधर जी पंचौली के सुपुत्री चि. अभिषेक के साथ 9 मार्च, 2019 को होटल राजदर्शन में सम्पन्न हुआ। ईष्टमित्रों, सगेसंबन्धियों, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित हो वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।