हर्षित ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 85.40% अंक से सफलता

0
628
हर्षित शर्मा

रूपाली बोली न्यूज, बिजयनगर। कस्बे के जनता कालोनी निवासी नरेंद्र शर्मा के सुपुत्र हर्षित शर्मा ने सेंट पाल स्कूल बिजयनगर में 10वीं कक्षा में अध्ययन करते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2019 में 85.40 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। हर्षित की सफलता पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष राजेश तिवारी उपाध्यक्ष पुखराज दुबे ने मेधावी छात्र हर्षित को माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया तथा मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर हर्षित के पिता नरेंद्र कुमार, माता चंदा देवी बहिन स्वाति शर्मा भी उपस्थित थे। हर्षित ने भविष्य में डाक्टर बनने की इच्छा जाहिर की है। पिता बीमा अभिकर्ता तथा माता आंगनबाडी कार्यकर्ता हैं। छात्र की प्रतिभा की सभी ने सराहना की है।