होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

0
414

रूपाली बोली न्यूज, कोलकाता। बंगीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज कोलकाता का होली मिलन समारोह ओसवाल भवन में बड़ी घुमघाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री मान संजय बक्सी एवं वर्तमान विधायिका श्री मति सिम्मता बक्सी विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री गुर्जरगौड़ समाज के गौरव विप्र रत्न आदरणीय श्री भरत राम जी तिवारी, श्री गणेश जी जोशी, श्री राधेश्याम पंचारिया, श्री जगदीश जाजड़ा, श्री राजकुमार व्यास, श्री सज्जन शर्मा, श्री विनोद जी काबरा, श्री बल्लभ ओझा उपस्थित रहे। श्री संजय बक्सी एवं वर्तमान विधायिका श्रीमती सिम्मता बक्सी ने कहा कि बंगाल की माँटी समन्वय और सभ्यता की भूमि है। यहाँ सभी संप्रदाय के लोग मिलजुल कर के शांति से त्योहार मनाते हैं और बंगीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के लोगों से विगत पचास सालो से एक परिवार के सदस्यों जैसा रिश्ता है यह संस्था हमारी अपनी संस्था है और समाज उत्थान सकारात्मक कार्यों के लिए मैं हमेशा आपके साथ अग्रणी पंक्ति में आपको खड़ी मिलूंगी। संस्था के अध्यक्ष श्री आसकरण जी बच्छ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। समाज के गौरव श्री भरतराम जी ने कहा कि हमारे पचास साल पहले पूर्वजों ने जो सपना देखा था कोलकाता मे बड़ाबजार अंचल में एक भवन का निर्माण का वह सपना वर्तमान टीम ने असम्भव को सम्भव करके वह सपना साकार कर दिखाया और पुरी टीम को बघाई आशीर्वाद दिया।
संस्था के सचिव श्री राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि श्री भरत राम जी का सानिध्य और समाज के सहयोग से भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो पाया। राजस्थान के विभिन्न जगहों से आए कलाकारों ने अद्भुत लोक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। संस्था के संयोजकवृद श्री गोरघन सुरावत, हरिकिशन सुरावत का कार्य सराहनीय रहा। संस्था ने पगड़ी पहनाकर उनको सम्मानित किया गया और समाज के कार्यकर्ता श्री गोरीशकंर जी उपाध्याय, श्री लीलाघर जी सुरावत, श्री सुखदेव जी पंचारिया, श्री अशोक उपाध्याय, श्री दिनेश उपाध्याय, श्री महावीर पंचारिया, श्री मदन उपाध्याय, श्री भगवान जी सुरावत, श्री पवन जी जोशी, श्री श्याम उपाध्याय, श्री ओमप्रकाश जी उपाध्याय द्वारा विषेश राजस्थानी धमाल की प्रस्तुति दी गई।