स्नेही स्वजन, आपको यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि आपके शहर भीलवाड़ा में आगामी दिनांक 24 दिसम्बर, 2017 रविवार को नगर परिषद, भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, राजस्थान प्रान्त की प्रदेश कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी ने एक बैठक आयोजित कर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक विशाल डिजिटल परिचय सम्मेलन आयोजित कर युवक-युवतियों का बायोडेटा डिजिटल व एक पूर्णतया रंगीन पुस्तिका का विमोचन करने का निर्णय लिया। इस समारोह में देश-प्रदेश के अनेकानेक युवक-युवतियों का पंजीयन भी हो रहा है। इस अवसर पर बाहर से दूर-दूर के स्वजन, महानुभाव पधारेंगे।
आप श्रीमान से निवेदन है कि चूंकि यह एक संस्था का नहीं अपितु भीलवाड़ा में सेवारत सभी गुर्जर गौड़ संस्था, घटक का सम्मान, प्रेम व एकता, भ्रातत्व भाव का सम्मान है। बाहर से पधारे अतिथिगण, समाज बन्धु अपने यहां की श्रेष्ठ दवि लेकर जाए। इसमें आपका अमूल्य सहयोग, मार्गदर्शन की महत्ती आवश्यकता है। भीलवाड़ा की सदैव से श्रेष्ठ छवि रही है व आगे भी उत्तरोत्तर अग्रसित रहे, यही आपसे विनम्र निवेदन है। समाज की सेवा हेतु अपने समाज की अनेक संस्था कार्यरत है। जो साधुवाद के पात्र हैं।
अस्तु आप श्रीमान से निवेदन है कि आप अनुभवी, सुयोग्य व विद्यान हैं, आप अपनी कार्यकारिणी, सम्माननीय सदस्यगण व कॉलोनी सहित तन-मन-धन हर प्रकार से सहयोग व मार्ग दर्शन कर हमें सम्बल व उत्साहवद्र्धन कर अनुग्रहित करें।
मार्ग दर्शन व विचार विमर्श हेतु शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन भी रखा जायेगा। आगन्तुक महानुभाव अपने समाज की एकता, प्रेम, भ्रातत्व भाव की श्रेष्ठ छवि अपने हृदय पटल पर लेकर जाय यही आप श्रीमान से पुन: अनुरोध है।
समारोह हेतु निमन्त्रण पत्र यथोचित समय पर आपकी सेवा में पहुंचेगा ही इसे एक अग्रिम मनुहार पत्रिका समझते हुए हमारे निवेदन पर गौर फरमावें।