27वां नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन खिलचीपुर में आयोजित

0
485
27वां नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन खिलचीपुर में आयोजित

रूपाली बोली न्यूज, खिलचीपुर। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज, खिलचीपुर, जिला -राजगढ़ (ब्यावरा) द्वारा 27वां नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन खिलचीपुर में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री सत्य प्रकाश जी जोशी, पुणे, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सत्य नारायण जी शर्मा, संरक्षक-महासभा, इन्दौर, विशेष अतिथि श्री नंद कुमार जी तिवारी-सम्पादक-सुप्रयास थे। अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत भाषण महासभा के केन्द्रीय मंत्री श्री रवीन्द्र जी शर्मा व नगर सभा के अन्य पदाधिकारियो ने किया। सम्मेलन में 25 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों ने नव विवाहित जोडों को बधाई व इस नेक कार्य के लिये आयोजकों को बधाई दी। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रायोजक श्री सत्य प्रकाश जी जोशी, पुणे एवं जोधपुर थे।