कृतिका-नरेश बंधे परिणयसूत्र बन्धन में

0
505
कृतिका-नरेश

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। तिलक एज्यूकेशन ग्रुप के चेयरमैन एवं अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्थ संग्रह श्री कुंज बिहारी जी गौतम-श्रीमती मूर्ति जी गौतम की सुपुत्री सौ.कां. सैफू (कृतिका) का शुभ विवाह बून्दी निवासी श्री रामस्वरूप जी शर्मा-श्रीमती सुमित्रा जी शर्मा के सुपुत्र चि. नरेश के साथ 22 जनवरी, 2019 को स्थानीय परिहार गार्डन में सम्पन्न हुआ। जिसमें ईष्ट मित्रों, सगे सम्बन्धियों, शिक्षकगणों, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित हो वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
रूपाली बोली परिवार
रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।