सुनील ने चेन्नई में जीता कुश्ती का कांसा

0
545
सुनील

रूपाली बोली न्यूज, भीलवाड़ा। 23वीं राष्ट्रीय बधिर खेलकूल प्रतियोगिता चेन्नई में सम्पन्न हुई। इसमें भीलवाड़ा के पुर निवासी सुनील चतुर्वेदी ने कुश्ती ग्रीको रोमन स्पद्र्धा 82 किलो भार वर्ग में भाग लेकर कांस्य पदक जीता। चुतुर्वेदी के पदक जीत कर भीलवाड़ा पहुंचने पर बधिर वेलफेयर समिति अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल एवं सीमा सोनी, सचिव विशाल अग्रवाल, सह सचिव हीरामनी लाठी, कोषाध्यक्ष विकास सोलंकी एवं परिजनों ने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।