विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी लोकप्रिय विज्ञान लेखन पुरस्कार व आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए समिति गठित

0
402

रूपाली बोली न्यूज, पाली। शिक्षाविद् एवं विज्ञान लेखन स्वर्गीय विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में गत दिनों शहर के शिक्षाविदों द्वारा विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी लोकप्रिय विज्ञान लेखन पुरस्कार व आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए समिति का गठन किया गया। पांडेय ने बताया कि जिले में विज्ञान व साहित्य के प्रति जागरुकता लाने व लेखन को बढ़ावा देने के लिए समिति बनाई गई है। इसके माध्यम से शिक्षाविदें द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों को विज्ञान व साहित्य लेखन के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसी तरह श्रेष्ठ विज्ञान शिक्षक, आदर्श शिक्षक व क्रियात्मकता में निपुण शिक्षकों का चयन कर उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक सीताराम जोशी, सुरेंद्र जोशी, शैल चतुर्वेदी ने विजेंद्रसिंह चौहान को अध्यक्ष दिलीप कर्मचंदानी को उपाध्यक्ष व लेखन समिति क्रियान्वयन के लिए कृष्णकुमार राजपुरोहित, समन्वयक डॉ. धीरजसिंह, संयोजक रवींद्र कुमार जोशी, सहसंयोजक जयशंकर त्रिवेदी, सहसचिव पंकज जोशी नियुक्त किया गया।