शहीदों को सादर श्रदांजलि अर्पित

0
425
शहीदों को सादर श्रदांजलि अर्पित

रूपाली बोली न्यूज, गंगाशहर, बीकानेर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 18किलोमीटर दूर पुलवामा जिले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को महावीर चोक, गंगाशहर परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। केंडल मार्च के माध्यम से भी शहीदों की शहादत को नमन किया गया। अनेक प्रबुद्धजनों ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा आतंकी हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री सुभाष जी बिजानिया सी.आई. साहब ने शहीदों की कुर्बानी को पुष्प चक्र व कैडल मार्च के माध्यम से गंगाशहर की जनता व सभी समाज सेवी सस्थाओ के ट्रस्टियो ने गुलाब पुष्प व मोमबतियां जलाकर श्रदांजलि अर्पित की गई।
गंगाशहर थानाधिकारी श्री सुभाष जी बिजानिया व अधिकारीगण मय स्टाफ व सी.एल.जी. सदस्य पुलिस थाना गंगाशहर जिसमें मस्त मण्डल गगशहर अध्यक्ष-विजय जी मालू, सचिव-पूनम जी चोरडिय़ा कार्यकरणी पदाधिकारी रामदेव मित्र मण्डल, गंगाशहर से श्याम जी भाटी, अरिहन्त नाहटा, चन्दु जी उपाध्याय, ओमप्रकाश जी सेन सभी सदस्य गण इस मौके पर उपस्थित थे।
अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गोड़ ब्राह्मण शैक्षणिक एवं परमार्थिक न्यास, बीकानेर हरिगोपाल जी उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (कोष संग्रह) पूरी टीम गौतम सेवा ट्रस्ट, गंगाशहर (जी.एस.टी. ग्रुप) सयोंजक-ओमप्रकाश जी जोशी, लक्ष्मीनारायन जी जोशी, बंशी जी पंचारिया, गोप जी पंचारिया शिव दयालजी बच्छ, रामेश्वर पानेचा, पुखराज उपाध्याय, शिव बच्छ, शिव उपाध्याय, गणेश पानेचा व सभी ट्रस्टी बीकानेर जिला फोटो ग्राफर एसोशियन संघ, जगदीश जी सोलकी (सचिव) मूलचन्द जी दूगड़ (कोषाध्यक्ष) रामप्रताप पानेचा, प्रभारी-शिवराज पंचारिया (शिव फोटो आर्ट), बीकानेर सभी फोटोग्राफर बन्धु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।