कोटा में न्यास की बैठक आयोजित

0
477
न्यास की बैठक

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास बैठक का आयोजन स्थानीय विज्ञान नगर स्थित गौतम वाटिका प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा, कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र जी पंचारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कुंज बिहारी जी गौतम, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री श्री सुनील जी उपाध्याय के साथ ही न्यास के न्यासियों एवं समाज बन्धुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन न्यास के सम्भागीय अध्यक्ष श्री आर.के. शर्मा द्वारा किया गया। न्यास अध्यक्ष द्वारा उपस्थित बन्धुओं को न्यास के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए अधिककाधिक संख्या में मेघावी जरुरतमंद विद्यार्थियों को लाभ दिलवाने का आह्वान किया।