रूपाली बोली न्यूज, निम्बाहेड़ा। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा शनिवार को महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के बाद शाम को आदर्श कॉलोनी स्थित गौतमाश्रम संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मुख्य अतिथि थे। पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रहलादराय सोनी, ममता शारदा, पुरुषोत्तम झंवर, रवि सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रभारी गोपाल व्यास ने बताया कि समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुनाडिया द्वारा विश्व कल्याण यज्ञ किया गया। सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश कुर्किया, सुरेश कुर्किया, शशि उपाध्याय, कैलाश आचार्य, ओमप्रकाश बडोली, भगत शर्मा, श्रवण पंडिया, बालमुकुंद, गणेश, शंकरलाल शर्मा, हरिशंकर शर्मा सहित समाजजन उपस्थित थे।