रूपाली बोली न्यूज, बेगूं। महर्षि गौतम जयंती पर एक शाम महर्षि गौतम के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें कलाकारों ने श्रोताओं को देर रात तक भजनों की सरिता से सराबोर किया। समस्त गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज व महर्षि गौतम नवयुवक मण्डल द्वारा शनिवार शाम को नपा पब्लिक पार्क में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक गोकुल शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनीष शर्मा, अंकित पंचोली, आकृति मिश्रा, सियाराम शर्मा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन की सरिता से श्रोता देर रात तक आनंदित हुए। नवयुवक मण्डल के दीपक पंचोली, कोमल शर्मा, मोनू पंचोली, आशुतोष, कुलदीप डिडवानिया आदि ने भजन गायक कलाकारों का स्वागत किया।