नया गांव के गौरव ने नेक में एक लाख के बदले शगुन के तौर पर एक रुपया और नारियल लिया

0
828

रूपाली बोली न्यूज, पाली। नया गांव के रहने वाले कस्टम इंस्पेक्टर गौरव जोशी ने अपने ही नहीं, बल्कि हर समाज के सामने दहेज नहीं लेकर मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी शादी में दहेज नहीं लेने के साथ नेक की राशि तक लौटा दी। जोशी की शादी गत दिनों जालोर के उद्योगपति मुरलीप्रसाद शर्मा की पुत्री दमयंती शर्मा (दक्षा) के साथ हुई। शादी में उनके ससुर शर्मा ने नेक में 1 लाख रुपए दिए, लेकिन गौरव ने नेक लेने से मना करते हुए शगुन का 1 रुपया और नारियल ही स्वीकार किया। ओमप्रकाश जोशी के पुत्र गौरव के इस कदम की दिलीप पंचारिया, रामचंद्र, कैलाश शर्मा, प्रकाशचंद्र, अरुण शर्मा व आदित्य जोशी सहित कई समाज बंधुओं ने सराहना करते हुए इसे अच्छी पहल बताया। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।