रूपाली बोली न्यूज, झालामंड। पश्चिमी राजस्थान में किताबों के सबसे बड़े प्रतिष्ठान मनोहर पुस्तक भंडार की झालामंड शाखा का उद्घाटन गत दिनों किया गया। मनोहर पुस्तक भंडार के निदेशक ओम आनन्द द्विवेदी ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए हमारी एक और शाखा झालामंड में शुरू की। सूरसागर रामद्वारा महंत रामप्रसाद महाराज ने उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर घनश्याम ओझा मुख्य अतिथि थे। साथ ही शिक्षण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र शर्मा, महेश जाजड़ा, सूरजप्रकाश जाजड़ा, मोहन लाल शर्मा भी उपस्थित थे। द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर और बाहर से अनेक पुस्तक विक्रेताओं ने भी उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।