श्री गौतम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का मिलन समारोह मना

0
357

रूपाली बोली न्यूज,मंदसौर। श्री गौतम गुर्जर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सहकारी साख संस्था का होली मिलन समारोह गत दिनों संजीत नाका स्थित अमर शांति वाटिका में मनाया। संस्था की प्रीति पुरोहित ने बताया कि इस साल रजत जयंती स्नेह सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह में महर्षि गौतम का विशेष पूजन-अर्चन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। इसमें चेयररेस, फैंसी ड्रेस, नृत्य और फूलों से होली खेली। इस दौरान कक्षा 9 से 12 में प्रथम तीन मेरिट आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अध्यक्ष रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष चेतन जोशी, संस्थापनक राधेश्याम शर्मा, देवेंद्र पुराणिक, आनंदीलाल तिवारी, जी.के. व्यास, गोपाल पंचारिया, यशोधर्मन शर्मा, नरेंद्र व्यास, सरिता शर्मा, मीनाक्षी पुराणिक, आशा गिल, मीता शर्मा आदि मौजूद थे।