रूपाली बोली न्यूज, नोखा। नोखा स्थित भूरा चौक स्थित अशोक सांखी उनके परिवार द्वारा निवास पर गत दिनों गवर के बंदोला की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर महिलाएं व युवतियां ने गीत गाकर गवर के बंदोला की रस्म अदायगी की इस दौरान ममता शर्मा, रामप्यारी देवी, राखी शर्मा, सोना बिश्नोई, सरोज नाई ने गणगौर के गीतों पर घूमर नृत्य किया कार्यक्रम के समापन पर सभी को मुंह मीठा कराया इस अवसर पर शारदा, सुमन, सालू, रनुका, राधा, आरती आदि मोहल्ले की युवतियों ने घुड़ले रे बांध्यो सुत, घुड़लो घुमे लो जी घुमे लो आदि गीत गाए।