पंचोली राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित

0
313

रूपाली बोली न्यूज, नई दिल्ली। सन्तत्व और विप्रत्व के जीवन्त प्रतिमान, विविध शास्त्रों में कृत भूरिपरिश्रम, याज्ञिक शिरोमणि डॉ. बदरीनारायण जी पंचोली देश के सुप्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और त्यागमूर्ति को राष्ट्रपति पुरुस्कार से गत दिनों उपराष्ट्रपति एम.वैंकया नायडू द्वारा सम्मानित किया गया। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।