रूपाली बोली न्यूज, बिजयनगर। कस्बे के बजरंग कालोनी निवासी सत्यनारायण जोशी की सुपोत्री व पवनकुमार की सुपुत्री अंजलि जोशी ने विवेकानंद केन्द्रीय विद्यालय हुरडा की 10 वीं कक्षा में अध्ययन करते हुए। अजमेर संभाग के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2019 में 80श् अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। अंजलि ने सफलता का श्रेय माता पिता दादा दादी व टीचर को दिया है। भविष्य में आरकेयोनिष्ठ बनने का सपना संजोया है। अंजलि के दादा सेवानिवृत्त प्रबंधक विजय काटन मिल्स बिजयनगर, तथा पिता ठेकेदार व माता गृहिणी है होनहार बालिका के सफलता पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण जिला सभा संस्था अजमेर के उपाध्यक्ष रामप्रसाद जोशी, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बालिका को माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस अवसर पर युवक संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र आचार्य दादा सत्यनारायण जोशी, दादी सीता देवी, पिता पवनकुमार, माता मीनाक्षी, चाची दीपिका, भाई हर्षल, उज्जवल व बहिन नन्ही सहित लाड़ जोशी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।