इन्दू आचार्य सम्मानित

0
407
इन्दू आचार्य

रूपाली बोली न्यूज, पालघर। मुम्बई स्थित पालघर के रॉटरी क्लब द्वारा गत दिनों शुक्रिया समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम कें दौरान प्रतिभागियों के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती इन्दू जी आचार्य को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।