रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रविंद्र रगमंच में पधारने पर केंद्रीय मंत्री- नितिन गड़करी, राज्य सभा सासंद श्री नारायण जी पंचारिया-जोधपुर, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल, विधायक सुमित गोदारा, विधायक बिहारी लाल विशनोई, महापौर नारायण जी चैपड़ा, अविनाश जी खन्ना, दशरथ सिंह जी, ताराचंद जी सारस्वत, अध्यक्ष सत्य प्रकाश जी आचार्य, देहात अध्यक्ष सहीराम जी दुसाद सहित और भी काफी संख्या में भाजपा के विधायक, अध्यक्ष, पदाधिकारी हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसबीच बीकानेर की प्रेरणा पंचारिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के समर्थन में (मैं भी हूँ चैकीदार) सांग गाया। आम पब्लिक ने उसे सुना व लाइक किया। यूट्यूबपर 61 लाख लोगों ने देखा। प्रतिदिन इसका (व्यू) देखने का के्रज बढ़ता ही जा रहा। इस बच्ची की आवाज व संगीत की बोल सुनकर केंद्रीय मंत्री नितिन जी गड़करी ने बच्ची को सम्मानित किया। उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की और एक दिन उच्च शिक्षा पाकर सँगीत की दुनिया में बुलन्दियों को छुएगी। ऐसी हमारी कामना है रगमंच में विराजे सभी प्रबुद्धजनों ने तालियों की गडगड़ाहट से प्रेरणा का स्वागत व अभिनन्दन किया व बधाई दी और मंत्री महोदय जी ने दिल्ली पार्लियामेंट में श्री नरेंद्र भाई मोदी जी से टाइम लेकर (प्रेरणा पंचारिया पुत्री गिरधारीलाल पंचारिया- भदवासी- हाल बीकानेर को मिलाने का आश्वासन भी दिया।