गौतम व मनीष ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित

0
368
गौतम व मनीष

रूपाली बोली न्यूज, पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम लाम्पोलाई के दो युवा बिजनेसमैन गांव लांपोलाई के युवा बिजनेसमैन गौतम जोशी पुत्र सत्यनारायण जोशी व मनीष सोनी पुत्र रामस्वरूप सोनी को समाज सेवा करने पर गत दिनों उदयपुर सिटी के रेडिएशन होटल में ग्लोबल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। मालूम हो कि कार्यक्रम पुलिस पब्लिक प्रेस नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं नेशनल यूनिवर्सिटी एंड पीस एजुकेशन बैंगलोर तत्वाधान में आयोजित किया गया था। ग्राम के युवाओं के सम्मानित होने पर ग्रामवासियों ने हर्ष जताया व एक-दूसरे को बधाई देकर मुंह मीठा करवाया।