रूपाली बोली न्यूज, अहमदाबाद। नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति (एनपीपी) सेवा ट्रस्ट की ओर से में तुलसी तेरे आंगन की, के तहत घर-घर तुलसी वितरण कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद में 28व गांधीनगर में 7 स्थानों पर गत दिनों तुलसी के 51 हजार पौधे निरूशुल्क वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ासमा, अहमदाबाद पश्चिम के सांसद किरीट सोलंकी, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेशाध्यक्ष ऋत्विज पटेल, घाटलोडिया के विधायक भूपेन्द्र पटेल, अहमदाबाद महानगर पालिका के स्कूल बोर्ड के चेयरमैन धीरेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व उप महानिरीक्षक डी.जी. बणजारा, करणी सेना के गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष राज शेखावत, ब्रह्माकुमारीज संस्था की गांधीनगर इकाई की कैलाश दीदी मौजूद थे।
इनके अलावा महनत फूलशंकर शास्त्री, मुकेश व्यास, दीपाली प्रजापति, अनिल प्रजापति, चंपालाल चन्देल, किशनसिंह, नरेन्द्र पुरोहित, ओ.पी. अग्निहोत्री ने भी तुलसी के पौधों के वितरण में सहयोग किया। संस्था के संयोजक भूपेश प्रजापति ने कहा कि गत दिनों एक इतिहास बना है, ट्रस्ट के सभी सार्थियों व मित्रों ने संस्था को तन-मन धन से सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया है। संस्था की कमेटी के सदस्य अमरसिंह राव व पुखराज प्रजापति ने तुलसी के पौधों के वितरण में सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
गांधी नगर में भी तुलसी के पौधे वितरित
गांधीनगर व रायसण में एनपीपी सेवा ट्रस्ट और राजस्थान समाज की ओर से 7 केन्द्रों पर तुलसी के 5 हजार पौधे वितरित किए गए। मुकेश व्यास के अनुसार रायसण में पीडीपीयू रोड पर सार्थक होम्स, गांधीनगर, में सेक्टर 3 डी में रामेश्वर मन्दिर, सेक्टर 7, 24 व 21 में सब्जी मंडी, सेक्ट 22 में पंचदेव मंदिर, सेक्ट 23 में स्वामीनारायण मंदिर के बाहर तुलसी के पौधे वितरित किए गए।