रूपाली बोली न्यूज, जयपुर। बीसीसीआई ने मुम्बई में एसजीएम की बैठक में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर से निलंबन वापस ले लिया है। इसके साथ ही राजस्थान क्रिकेट पर पिछले 4 साल से लगा बैन हट गया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट के सामने ये शर्त रखी थी कि ललित मोदी को सारे पदों से हटाए साथ ही बीसीसीआई पर किए गए सारे केस को वापस ले। राजस्थान क्रिकेट ने बीसीसीआई की सभी शर्तों को मानते हुए ललित मोदी को हटा दिया साथ ही सभी केस वापस भी ले लिए। आरसीए की बैठक में नागौर? जिला क्रिकेट संघ के साथ ही ललित मोदी और आरसीए सचिव आर सी नांदू को भी निलंबित कर दिया गया था। उसके बीसीसीआई के पिछली एसजीएम की मीटिंग में निलंबन हटाने का आवेदन दे दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने राजस्थान में क्रिकेट की वापसी के सारे राह खोल दिए।