श्रद्धालुओं ने दी यज्ञ में आहुति

0
403

नागौर, सेवड़ी में हरसिद्धि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रविवार को आचार्य करणीदत्त शास्त्री के सान्निध्य में पूरा हुआ।
इस अवसर पर यज्ञाचार्य किशनलाल पाईवाल के साथ ब्राह्मणों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ करवाया। इस मौके पर भोमाराम, आसुराम, मूलचंद, सीताराम, बंशीलाल, मोहनलाल, महावीरप्रसाद, बाबूलाल पंचारिया सत्निक यज्ञ में शामिल हुए। यज्ञ की पूर्णाहूति के साथ धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार माँ हरसिद्धि की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। भक्तों ने यज्ञ में भाग लेकर आहुति दी। इस अवसर पर कन्या भोज एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। छीला, श्रीबालाजी, भदवासी, नागौर, नोखा, बीकानेर के अलावा कई जिलों से भक्तजनों ने आकर माँ के दरबार में माथा टेककर मन्नतें मांगी। मन्दिर की विकास समिति द्वारा नवनिर्मित मन्दिर के कारीगरों व गजधर का स्वागत किया।