न्यास आपके द्वार मालपुरा में

0
332

रूपाली बोली न्यूज, मालपुरा। राजस्थान प्रांत के टोंक जिला अंतर्गत मालपुरा में अखिल भारवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक का आयोजन स्थानीय आदर्श नगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतवषी्रय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं मारमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा थे। वीरेन्द्र जी शर्मा द्वारा उपस्थित समाज बंधुओं को न्यास की गतिविधियों से अवगत कराया एवं अधिक से अधिक न्यासी बनने एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु आह्वान किया। आयोजित कार्यक्रम में श्री कमलेश जी गौतम, श्री दामोदर जी शर्मा, श्री राम बाबूजी शर्मा, श्री सर्वेश्वर जी शर्मा, श्री भगवान जी शर्मा, श्री पवन जी शर्मा, श्री रामअवतार जी शर्मा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से समाज बंधुओं ने भाग लिया। उपस्थित समाज बंधुओं को न्यास के फोल्डर वितरित किए गए। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों के साथ ही न्यास के श्री जोगाराम जी सांखी, श्री गोपाल किशन जी शर्मा, श्री नरेंद्र जी जोशी, श्री बिहारी लाल जी शर्मा, श्री महेंद्र जी शर्मा, श्री सुनील उपाध्याय सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्वों का आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सम्पर्क के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यासी बनने का आश्वासन दिया। न्यास अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा द्वारा न्यास के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे न्यास आपके द्वार कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया।