रूपाली बोली न्यूज, सोलापुर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री बनवारी लाल जी उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलापुर में 27 जनवरी को हुतात्मा स्मृति मंदिर और फडक़ुले सभागृह और महेश भवन में सम्पूर्ण भारत से समाज बन्धु सोलापुर में पधारने वाले हैं प्रथम महाराष्ट्र की बैठक हुतात्मा स्मृति मंदिर में होगी। इसके पश्चात अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी बैठक हुतात्मा स्मृति मंदिर में होगी।
4.00 बजे फडकुले सभाग्रह में बिजनेस समिट की बैठक होगी। जिसमें सम्पूर्ण भारत के ऐसे उद्योगपति व्यापारी कारखानदार स्वयं का व्यवसाय करने वाले समाज बन्धु हिस्सा लेंगे। यह बैठक हमारे बच्चों को प्रथम प्रावधान देंवे, सर्विस के लिए बिजनेस के लिए सहकार्य करें और जिसको नया बिजनेस करना है उसे मार्गदर्शन करें। इस विषय पर बैठक का आयोजन होगा।
श्री उपाध्याय के अनुसार कार्यक्रम के अति विशेष अतिथि श्री नारायण जी पंचारिया राज्यसभा सांसद होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी जोशी करेंगे। मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार जी देशमुख पालक मंत्री सोलापुर, डॉ. अविनाश जी ढाकणे सोलापुर महानगर पाली का आयुक्त, श्री जे.एम. जोशी उद्योगपति श्री मोहनराज जी उपाध्याय अध्यक्ष पुष्कर गौतमाश्रम, श्री वीरेन्द्र जी शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास होंगे।
वहीं विशिष्ठ अतिथि श्री गोरीशंकर जी पंचारिया, श्री नन्दकिशोर जी नेक, श्री प्रद्युमन जी जोशी, श्री ओमप्रकाश जी उपाध्याय, श्री राजेश जी तिवाड़ी, श्री सत्यनारायण जी शर्मा होंगे।