रूपाली बोली न्यूज, भीलवाड़ा। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ की ओर से गत दिनों सुभाषनगर स्थित गौतम आश्रम में रक्तदान शिविर हुआ। इसमें 254 युवाओं ने रक्तदान किया। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ युवक संघ राजस्थान के आह्वान पर हर जिला मुख्यालय ऐसे शिविर हुए। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा व पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मणदास त्यागी ने शिविर का शुभारम्ीा किया।
शिविर में जिले भर से युवा रक्तदान करने आए। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण शर्मा ने बताया कि विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतन चौबे, जिलाध्यक्ष नंदलाल सुवाल, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सूर्यप्रकाश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री आरएम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद, संजीव त्रिवेदी, राजस्थान प्रभारी संदीप त्रिवेदी, हेमेंद्र शर्मा, राकेश पंचोली, राजस्थान ब्राह्मण के जिलाध्यक्ष चंन्द्रशेखर शर्मा, उपसभापति मुकेश शर्मा, लेसवा सरपंच करन शर्मा, जिला महामंत्री राजपाल शर्मा मौजूद थे।
रक्तदान शिविर विद्यार्थी प्रकोष्ठ के मनीष व्यास व शुभम नाराणिया की टीम ने भी रक्तदान करवाया।