रूपाली बोली न्यूज, मुम्बई। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा महिला उपाध्यक्षा श्रीमती राधा सतीशजी पंचारिया मुम्बई और अखिल भारत वर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की संरक्षक श्रीमती संतोषजी सत्यप्रकाशजी जोशी पुणे की अध्यक्षता में दिनांक 19 जुलाई 2018 को महाराष्ट्र प्रांतीय महिलाओं के पदाधिकारीयों की मिटींग का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त महाराष्ट्र प्रांत के विभिन्न जिलों से आए महिला पदाधिकारीयों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। इस मिटींग में महाराष्ट्र प्रांत के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मिटींग में महाराष्ट्र प्रांत से आए महिला पदाधिकारीयों ने कई बातों पर चर्चा करके अच्छे सुझाव भी दिए। 1.- नारी शक्ति और संगठन, 2.- समाज में नई जागृति और नई क्रांति लाना, 3.- समाज में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना, 4.- बेटी की शिक्षा के साथ साथ बहूओं की शिक्षा को प्रेरित करना, 5.- समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए संपन्न परिवार को प्रेरित करना, 6.- समाज में एकता ,7.- समाज में लघु और घर बैठे उद्योग करने वालों को बढ़ाना, 8.- अपनी संस्कृति और रीति रिवाज को जाग्रत एवं आगे की पीढ़ी को आगे लाने के लिए प्रेरित करना, 9.- महिला सशक्तिकरण और उत्थान ( शिक्षा, रोजगार, विकास ) हेतू फंड को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित करना, 10.- महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि रखना, 11.- महिलाओ को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करना, 12.- संस्कार शिविर का आयोजन कर अपने सांस्कृतिक और संस्कारों को जीवंत रखना 13.- अपने घर से ही सर्वप्रथम समाज कल्याण कार्य के लिए प्रेरित होना, 14.- अपने ही शहर से समाज कल्याण कार्य के लिए संपर्क और सभी लोगों को प्रेरित करना, 15.- इस तरह की मिटींग समय समय पर आयोजित करते रहना , 16.- समाज में सभी वर्ग के लोगों का समान अधिकार और सम्मान सर्वोपरि रखना ,17.-समाज हित के लिए सभी भारत वर्षीय गुर्जरगौड़ डॉकटर्स का समूह निर्माण करना ताकि जरूरतमंद को समय रहते सहायता मिल सके, 18.- सभी शहरों में संस्कार शिविर का आयोजन करना आदि मुद्दों एवं विचारों पर चर्चा की गई और इस मिटींग को सफल बनाने हेतु सहयोग दिया गया।
इस मिटींग में आए हुए विशेष अतिथि श्रीमती राजेश्वरी जोशी इंदौर और श्रीमती सविता तिवारी रतलाम से रहे। श्रीमती राजेश्वरीजी जोशी ने इंदौर शहर में अनेक समाज कल्याण कार्य किए हैं जिसमें से प्रमुख कार्य श्री महर्षि गौतमजी का उद्यान निर्माण रहा है।
इस मिटींग में महाराष्ट्र प्रांत के विभिन्न शहरों नागपुर, अमरावती, आकोला, धूलिया, नाशिक, औरंगाबाद, जालना, पुणे, शिरडी, सोलापुर, इंदौर, रतलाम मुम्बई से आए महिला पदाधिकारीयों ने आगे भी सम्पूर्ण प्रांत को जाग्रत एवं संगठित करने के लिए सहयोग देने का वचन और संकल्प दिया ।