पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

0
442

रूपाली बोली न्यूज, चाकसू। गत दिनों ग्राम पंचायत सहायक संघ चाकसू के द्वारा खाल के बालाजी मंदिर परिसर पर पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई को उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सहायक संघ चाकसू के अध्यक्ष आर.एन. शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न तथा मूर्धन्य पत्रकार व प्रसिद्ध कवि श्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन तथा उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी उपस्थित ग्राम पंचायत सहायकों ने 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान ग्राम पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष आर एन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गौतम, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मोहन शर्मा, कार्यालय सचिव श्योजीराम, राजेंद्र चौधरी, चंदन जैन समेत ग्राम पंचायत सहायक उपस्थित रहे।