रूपाली बोली न्यूज, पाली। विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार समिति द्वारा पाली में स्वामी लक्ष्मणनन्द सरस्वती का बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें समस्त संत महात्मा और श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार के प्रान्तीय संत प्रमुख ओम जी महाराज, परिषद के जिलाध्यक्ष विजयराज सोनी, प्रान्तीय युवा शक्ति पुखसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र वैष्णव, सी.पी. कुमावत, हनुमानसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल नागला, भीकमचन्द सिखवाल, छगनजी खत्री, बजरंग दल के प्रान्त प्रमुख किशन प्रजापत, रमेश सोनी, योगेश पंडित, रामदेव सिखवाल, ओमसिंह, गौतम कुमावत, प्रवेश कुमार, गोपाल माली, सी.पी. कुमावत जगदम्बा स्कूल, प्रदीप नाथ सोजत, शिवगिरी, जिला पुजारी प्रमुख केशरदास वैश्णव, दिनेश शर्मा, पारस शर्मा, ईश्वरलाल, रामेश्वर एवं उपस्थित बन्धुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।